'डर लगता है', कैंसर से जंग लड़ रहीं दीपिका, पति शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट

5 Nov 2025

Photo: Instagram/@shoaib2087

टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सेहत के बारे में फैंस को अपडेट दिया. एक्टर ने खुलासा किया कि वे दीपिका के ब्लड रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

शोएब ने दी हेल्थ अपडेट

Photo: Instagram/@shoaib2087

दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ऐसे में शोएब ने बताया, 'हम कल ही ब्लड सैंपल के लिए अस्पताल गए थे. ऐसा लगता है कि हर तीन महीने में, फिर हर दो महीने में जाना पड़ता है.'

Photo: Instagram/@shoaib2087

एक्टर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'यही वो समय है जो हमें डराता है. भगवान की कृपा से उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा.' इसपर दीपिका ने सिर हिलाया, उनकी आंखों में उम्मीद और डर दोनों झलक रहे थे.

Photo: Instagram/@shoaib2087

दीपिका लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रही हैं. कुछ महीने पहले उनका कैंसर डायग्नोसिस हुआ था. जून में उन्होंने स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए ट्यूमर हटाने की सर्जरी करवाई थी.

Photo: Instagram/@shoaib2087

दीपिका और शोएब अपने व्लॉग में एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. दीपिका ने इससे पहले बताया था कि कैंसर ट्रीटमेंट के चलते उनकी इम्यूनिटी कम हो गई है.

Photo: Instagram/@shoaib2087

उन्होंने बताया था कि इसकी वजह से उन्हें अपने बेटे रुहान से वायरल इंफेक्शन लग गया था, जो बाद में गंभीर हो गया. साथ ही दीपिका के बाल भी बुरी तरह झड़ रहे हैं.

Photo: Instagram/@shoaib2087

दीपिका कक्कड़ ने ये भी खुलासा किया था कि उनके परिवार के लिए ये साल बेहद मुश्किल रहा है. उनकी बीमारी के चलते वो अपने बेटे संग खेल भी नहीं पाती हैं.

Photo: Instagram/@shoaib2087