6 JULY 2025
Credit: Instagram
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट्स अपने व्लॉग्स के जरिए देते रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बहुत थकी हुई नजर आईं.
दरअसल, शोएब और दीपिका शॉपिंग करके घर लौटे. लौटते ही दीपिका सोफे पर बैठ गईं और बोली कि वो बहुत थक चुकी हैं. उनमें जान नहीं अब.
तब शोएब बताते हैं कि ये बीमारी के लक्षण हैं. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा. हालांकि सर्जरी के बाद भी खतरा टला नहीं है. तो इलाज फिर से होगा.
शोएब बोले- तुम्हारी सर्जरी को सिर्फ एक महीना हुआ है, तो थकावट महसूस होना बिल्कुल नॉर्मल है. वो हाथ से साइज का इशारा करते हुए बोले- तुम्हारा इतना लिवर काटा गया है.
वो बताते हैं कि दीपिका के लिवर से टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर भी निकाला गया. डॉक्टरों ने पहले ही कहा था कि कुछ दिन ऐसे आएंगे जब बहुत ज्यादा थकावट महसूस होगी.
दीपिका बताती हैं कि उनके टांके भी निकल गए हैं. शोएब बताते हैं कि अगले हफ्ते से दीपिका का नया ट्रीटमेंट शुरू होने वाला है. जब वो ट्रीटमेंट शुरू होगा तो वो अलग होगा, देखना होगा शरीर कैसे रिएक्ट करता है.
साथ ही दीपिका बताती हैं कि शोएब बाहर से भले कुछ न दिखाएं, लेकिन जब भी उनके साथ कुछ होता है तो सबसे ज्यादा डर उन्हें ही लगता है. वो मजाक में कहती हैं. अब तो तुम्हें मुझे झेलना ही पड़ेगा.
शोएब चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं मेरे परिवार वाले स्वस्थ रहें मैं यही चाहता हूं. पैसों का नुकसान, करियर में उतार-चढ़ाव. ये सब संभाले जा सकते हैं, लेकिन सेहत ऐसी चीज है जो किसी के हाथ में नहीं होती.
बता दें, दीपिका की हाल में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया था. लेकिन हाल ही में उन्हें पता चला कि ये वापस हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.