16 Oct 2025
Photo: Instagram @shoaib2087
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में दीपिका के लिवर की सर्जरी में वो बिजी रहे.
Photo: Instagram @shoaib2087
सिर्फ यही नहीं, शोएब ने दीपिका का खूब ख्याल भी रखा. पर हाल ही में एक यूट्यूब व्लॉग में वो अपने रिश्तेदारों की चीजें बताते हुए इमोशनल हो गए.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब ने कहा- मैंने अपने ही लोगों को बदलते हुए देखा है. मैंने अपनी आधी जिंदगी जी ली है. वो भी बिना किसी बीमारी के.
Photo: Instagram @shoaib2087
मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं अपनी आधी जिंदगी इस तरह जी पाया हूं. जिंदगी बहुत छोटी होती है. और हमें इस जिंदगी में अपनों को प्यार देना चाहिए.
Photo: Instagram @shoaib2087
मैं तो यही सोचकर चलता हूं. जिन लोगों को आप प्यार करते हो, वो बदल जाते हैं. मैं अपनों को बदलते देखा है. मुझे छोड़ते हुए देखा है.
Photo: Instagram @shoaib2087
पर इस एक्स्पीरियंस से भी मैंने कहीं न कहीं सीख ही ली है. जो मेरी आगे की जिंदगी में काम आने वाली है. मुझे यकीन है कि वो भी अच्छी ही बीतेगी.
Photo: Instagram @shoaib2087
बता दें कि दीपिका लिवर सर्जरी के बाद से काफी कमजोर हो गई हैं. वो खुद को काफी ध्यान रख रही हैं. बेटा रुहान भी मां का ख्याल रखता है.
Photo: Instagram @shoaib2087