15 Sep 2025
Photo: Instagram @shoaib2087 @aamrapali1101
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस का दिल लुभाते रहते हैं. लेकिन इससे पहले वो टीवी के जरिए अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए थे.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब को साल 2010 में 'ससुराल सिमर का' सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी मिली. वो सीरियल उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई बदलाव लेकर आया था. लेकिन इससे पहले भी वो एक ऐसे सीरियल में काम कर चुके थे.
Photo: Instagram @shoaib2087
जिसमें वो भोजपुरी स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ दिखाई दिए थे. दोनों सीरियल 'रहना है तेरे पलकों की छांव में' में साथ काम कर चुके हैं, जो शोएब का एक्टिंग डेब्यू सीरियल भी था.
Photo: Instagram @shoaib2087
कुछ दिनों पहले आम्रपाली दुबे ने इस सीरियल पर बात करते हुए शोएब की तारीफ की थी. अब एक्टर ने खुद इस सीरियल को याद करते हुए अपनी दिल की बात सामने रखी है.
Photo: Instagram @aamrapali1101
शोएब ने अपने डेब्यू सीरियल के लिए स्टोरी शेयर करके लिखा, 'वो शो जो आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देता है. यही वो शो था जिसने मुझे पहली बार कैमरे के सामने खड़े होने का मौका दिया.'
Photo: Instagram @shoaib2087
'इसी ने मेरी राह बनाई और मेरे इस पूरे सफर की शुरुआत की.16 सालों का सफर कल की ही बात लगती है, लेकिन जुनून तो मानो हमेशा के लिए है.'
Photo: Instagram @shoaib2087
आम्रपाली ने शोएब को लेकर कहा था कि वो काफी मेहनती थे. वो अपने रोल को पूरी शिद्दत से निभाते थे. हर बार सेट पर टाइम से आते थे. शोएब एक्ट्रेस के परिवार के काफी करीबी भी बन चुके थे.
Photo: Instagram @aamrapali1101
बात करें शोएब और आम्रपाली के सीरियल की, तो ये साल 2009 में शुरू हुआ था. जबतक ये शो टीवी पर आया, इसे फैंस का प्यार मिला. लेकिन एक साल के बाद यानी साल 2010 में ये शो ऑफ-एयर हो गया.
Photo: IMDb