दीपिका के पति शोएब को पुलिस ने पकड़ा, क्या है मामला? एक्टर ने बताया सच

3 Sep 2025

Photo: Instagram @shoaib2087

टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम, फैन्स के साथ काफी कनेक्टेड रहते हैं. यूट्यूब पर व्लॉग्स के जरिए उन्हें पर्सनल लाइफ अपडेट्स देते हैं. 

शोएब ने बताया सच

Photo: Instagram @shoaib2087

हाल ही में शोएब ने रिवील किया कि वो एक सूफी गाने में नजर आने वाले हैं. सॉन्ग का नाम है 'आ गए मुस्तफा'. शोएब के लिए सूफी सॉन्ग शूट करना पहला एक्स्पीरियंस रहा. 

Photo: Instagram @shoaib2087

हालांकि, शोएब इंतजार कर रहे हैं कि वो जल्द ही ओटीटी और फिल्मों की दुनिया में उतरें और फैन्स का मनोरंजन करें, पर अभी के लिए म्यूजिक वीडियोज करना उनके लिए अच्छा अनुभव है. 

Photo: Instagram @shoaib2087

हाल ही में शोएब ने फैन्स के साथ वन-टू-वन किया. इंस्टाग्राम पर फैन्स ने जो सवाल किए, शोएब ने बखूबी उनका जवाब दिया. यूट्यूब पर चर्चाएं हो रही हैं कि शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Photo: Instagram @shoaib2087

हालांकि, ये न्यूज फेक है. शोएब ने इसको लेकर क्लैरिटी दे दी है कि वो सही सलामत हैं और उन्हें किसी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. 

Photo: Instagram @shoaib2087

शोएब ने कहा- बहुत सारी चीजें फेक बनती हैं यूट्यूब पर. लोग व्यूज के लिए ये सब लिख रहे हैं. पर मैं आपको बता दूं कि सब बेकार की बातें हैं. 

Photo: Instagram @shoaib2087

इन सभी बातों पर आप लोग ध्यान न दें. क्योंकि सब बेकार की बातें हैं. इन्हें इग्नोर कर दें. शोएब को देख फैन्स खुश हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @shoaib2087