2 Feb, 2023
करण की पार्टी में बेटे संग पहुंचीं श्लोका मेहता, अबराम-तैमूर को देखा?
करण के बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेशन
करण जौहर के बच्चे यश और रूही की बर्थडे पार्टी धमाकेदार रही. पार्टी में फिल्मी सितारों ने चार चांद लगाए.
Pic Credit: urf7i/instagram
कई स्टार्स अपने बच्चों संग करण जौहर की पार्टी में पहुंचे. आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी स्पॉट हुईं.
श्लोका मेहता अपने बेटे पृथ्वी अंबानी संग दिखीं. लिटिल पृथ्वी मां का हाथ पकड़े पार्टी में पहुंचे.
श्लोका नेवी ब्लू मैक्सी ड्रेस में पहुंची थीं. उनका लुक काफी सिंपल था. श्लोका ने मिनिमल मेकअप किया था.
पृथ्वी व्हाइट टी-शर्ट और चैक्ड पैंट में क्यूट लगे. लिटिल पृथ्वी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इस पार्टी में शाहरुख और गौरी खान के लाडले अबराम को भी देखा गया. व्हाइट टी-शर्ट-ब्लैक शॉर्ट्स में अबराम डैशिंग लगे.
अबराम को देखते ही पैपराजी के बीच उन्हें कैमरे में कैद करने की होड़ मची. गौरी खान भी बर्थडे बैश अटेंड करने पहुंची थीं.
करीना कपूर के दोनों बच्चों ने करण की पार्टी को रोशन किया. तैमूर और जेह की तस्वीरें सामने आई हैं.
करीना का डेनिम लुक काफी कूल लगा. वहीं सबके प्यारे तैमूर का कूल लुक वायरल हो रहा है.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान अपनी बेटी संग नजर आईं. व्हाइट फ्रॉक में सलमान की भांजी बेहद क्यूट लगी.
सोहा अली खान भी अपनी बेटी संग दिखीं. रेड फ्रॉक में इनाया एंजेल से कम नहीं लगीं.
टीवी के जाने माने होस्ट और एंकर मनीष पॉल अपने बेटे संग पार्टी में पहुंचे.
शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चों संग नजर आईं. करण के बच्चों की पार्टी में सभी स्टारकिड्स ने खूब मस्ती की.
ये भी देखें
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...