15 साल बड़े हीरो संग रिश्ते में एक्ट्रेस? संग की गणपति पूजा, Ex बॉययफ्रेंड ने किया रिएक्ट

30 Aug 2025

PHOTO: Instagram @shivangijoshi18

एक समय पर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी रिलेशनशिप में थे. बरसातें सीरियल के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं.

कुशाल ने शिवांगी पर कसा तंज? 

PHOTO: Instagram @therealkushaltandon

एक इंटरव्यू में कुशाल ने शिवांगी संग रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था, लेकिन कुछ महीने बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

PHOTO: Instagram @therealkushaltandon

कुशाल से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस का नाम हर्षद चोपड़ा के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल दी में हर्षद और शिवांगी ने साथ में गणेश चतुर्थी भी सेलिब्रेट की.

PHOTO: Instagram @shivangijoshi18

हर्षद और शिवांगी की गणपति पूजा की तस्वीरें सामने आने के बाद कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी लाफिंग इमोजी शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @therealkushaltandon

इसके बाद फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उनकी ये पोस्ट Ex गर्लफ्रेंड शिवांगी पर तंज है.

PHOTO: Instagram @shivangijoshi18

शिवांगी संग रिश्ता भी कुशाल ने कंफर्म किया था और ब्रेकअप की न्यूज भी उन्होंने ही दी थी. शिवांगी ने अब तक कुशाल संग रिश्ते पर कुछ नहीं बोला है. 

PHOTO: Instagram @shivangijoshi18

शिवांगी और हर्षद इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 में बतौर लीड एक्टर दिख रहे हैं. शिवांगी से पहले हर्षद चोपड़ा का नाम प्रणाली रठौर से जोड़ा जा रहा था. 

PHOTO: Instagram @harshad_chopda