13 साल बड़े बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, दर्द में एक्ट्रेस, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- खुद को...

23 June 2025

Credit: Shivangi Joshi

27 साल की शिवांगी जोशी कुछ सालों से कुशाल टंडन को डेट कर रही थीं. पर 5 महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ है. ये बात हाल ही में फैन्स के बीच आई. 

शिवांगी ने शेयर की पोस्ट

कुशाल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो और शिवांगी अब साथ नहीं हैं, लेकिन बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट भी कर दी.

अब शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो मुश्किल दौर में किस तरह अपनी लाइफ बैलेंस कर रही हैं. 

कहीं न कहीं शिवांगी ने इशारा या हिंट दिया है कि कुशाल से ब्रेकअप उनके लिए मुश्किल रहा है. शिवांगी ने लिखा- बेबी गर्ल, अभी के लिए खुद को थोड़ा एक्स्ट्रा प्यार करो.

तुम एक साथ काफी सारी चीजों को मैनेज और बैलेंस कर रही हो. काफी सारी चीजें हैंडल भी कर रही हो जो किसी को नजर नहीं आ रही हैं और न ही पता लग पा रही हैं. 

तुम सभी चीजों में अपना बेस्ट कर रही हो. तुम खुद को थोड़ा ग्रेस दो. खुश रखने की कोशिश करो. हालांकि, शिवांगी ने ये पोस्ट ब्रेकअप पर की है, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है. 

कुछ दिनों पहले ही शिवांगी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. परिवार के साथ वो डिनर पर नजर आई थीं. इसके अलावा वो अपनी बहन की सगाई के फंक्शन में भी बिजी दिखी थीं.