रात में सोने नहीं दे रहा 4 महीने का बेटा, एक्ट्रेस का हाल बेहाल, बोली- इस दर्द में...

5 Nov 2025

Photo: Instagram @shireenmirza

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं शिरीन मिर्जा करीब 4 महीने पहले मां बनी थीं. 

शिरीन ने शेयर की पोस्ट

Photo: Instagram @shireenmirza

बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया था. शिरीन ने उसका नाम हमजा रखा. बेटे की परवरिश में शिरीन बिजी हैं. 

Photo: Instagram @shireenmirza

एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि बेटा 4 महीने का हो गया है और उसके दांत निकल रहे हैं, जिसकी वजह से वो परेशान कर रहा है. 

Photo: Instagram @shireenmirza

शिरीन ने लिखा- आप लोग अंदाजा लगाइए कि हमजा के 4 महीने में ही दांत आने लगे हैं. क्योंकि ये हमारा जेन बीटा बेटा है.

Photo: Instagram @shireenmirza

हमजा मेरी नाक पर मार रहा है. मेरे बाल खींच रहा है क्योंकि उसको दर्द हो रहा है. इस फेज में ये चीजें होती हैं. 

Photo: Instagram @shireenmirza

पर सच कहूं तो मैं कुछ भी र सकती हूं इसका दर्द खत्म करने के लिए. बेटे का दर्द, मां का दर्द है. 

Photo: Instagram @shireenmirza

बता दें कि शिरीन पूरी तरह से बेटे का ख्याल रख रही हैं. अक्सर ही वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं.  

Photo: Instagram @shireenmirza