सालों से गायब शाइनी अहूजा, इस देश में बेच रहे कपड़े, इंडस्ट्री से नाता हुआ खत्म

29 OCT 2025

Photo: Instagram @shineyahujafc

कभी बैक-टू-बैक 4 हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री का उभरता सितारा बने शाइनी आहूजा अब शोबिज इंडस्ट्री से रुख्सती ले चुके हैं. लेकिन एक सवाल जरूर  होता है कि वो अब कहां हैं?

कहां गायब हैं शाइनी

Photo: Instagram @shineyahujafc

उनकी एक गलती ने उन्हें अर्श से फर्श पर ला दिया. 19 साल की मेड से रेप के आरोप में उन्हें कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि कुछ वक्त बाद उन्हें इस सजा से राहत मिली. 

Photo: Instagram @shineyahujafc

लेकिन लंबे चले इस केस ने उनके फिल्मी करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया. उनकी 'वेलकम बैक' फिल्म से दूसरी पारी खेलने की कोशिश पर भी पानी फिर गया था. 

Photo: Instagram @shineyahujafc

खबर आई है कि, इसके बाद शाइनी ने भारत छोड़ दिया. उन्होंने कोर्ट में अपील कर अपना पासपोर्ट फिर से एक्टिव करवाया और विदेश जा बसे. उनका पासपोर्ट 10 साल के लिए ही रीन्यू हुआ है.

Photo: Instagram @shineyahujafc

एक पोस्ट वायरल हो रही है जहां दावा किया गया है कि शाइनी अब फिलीपिन्स में सेटल हैं. और वो अब वहीं पर लाइमलाइट से दूर गार्मेंट्स यानी कपड़े का बिजनेस करते हैं.

Photo: Instagram @shineyahujafc

शाइनी आहूजा 50 साल के हो चुके हैं. फोटो में उनका लुक आज भी डैशिंग दिख रहा है. घुंघराले बालों में वो हैंडसम लग रहे हैं. 

Photo: Instagram @shineyahujafc

शाइनी ने हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो गैंगस्टर, वो लम्हें और लाइफ इन अ मेट्रो फिल्म में नजर आए. दोनों ही बॉक्स ऑफिस हिट रही.

Photo: Instagram @shineyahujafc

शाइनी आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं. दिल्ली में जन्मे एक्टर के पिता भारतीय सेना में कर्नल थे और मां हाउस वाइफ. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन फिर एक्टिंग का रुख कर लिया. 

Photo: Instagram @shineyahujafc

शाइनी शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी अनुपम पांडे ने एक्टर पर लगे आरोपों के दौरान पूरा सपोर्ट किया था. पत्नी के मुताबिक शाइनी को झूठे केस में फंसाया जा रहा था. कपल की एक बेटी भी है.

Photo: Instagram @shineyahujafc