30 OCT 2025
Photo: Instagram @shineyahujafc
कभी जवां दिलों की धड़कन रहे शाइनी आहूजा ने सालों पहले शोबिज को अलविदा कह दिया था. रेप केस में फंसने के बाद इंडस्ट्री ने उनसे दूरी बना ली थी.
Photo: Instagram @shineyahujafc
बॉलीवुड के मुंह मोड़ने के बाद शाइनी अब खुद का बिजनेस करने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, वो फिलीपिन्स में सेटल हो गए हैं. वहां गारमेंट्स का बिजनेस करते हैं.
Photo: Instagram @shineyahujafc
शाइनी एक वक्त स्टार थे. उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, वो लम्हें, गैंगस्टर और लाइफ इन अ मेट्रो, भूल भुलैया जैसी हिट मूवीज में काम कर नाम कमाया था.
Photo: Instagram @shineyahujafc
वैसे शाइनी इकलौते पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो शोबिज छोड़ दूसरी इंडस्ट्री में सेटल हुए हों. कई ऐसे एक्टर्स हैं जो बिजनेसमैन बने, तो किसी ने आध्यात्म की राह पकड़ी.
Photo: Instagram @shineyahujafc
नुपुर अलंकार ने 150 शोज में काम किया. उन्होंने 27 साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद 2022 में एक्टिंग छोड़कर संन्यासी का जीवन जीने का फैसला किया. वो परिवार-एक्टिंग के दूर भिक्षा मांगकर गुजारा करती हैं.
Photo: Instagram @shineyahujafc
कई फिल्मों और टीवी शोज में दिखीं सना खान एक वक्त ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाती थीं. लेकिन अब वो शोबिज से तौबा कर चुकी हैं. उन्होंने इस्लाम धर्म की राह पर चलने के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कहा.
Photo: Instagram @nupur.alankar
'दंगल' फेम जायरा वसीम ने धर्म के रास्ते पर चलने के लिए बॉलीवुड से दूरी बनाई. 18 साल की उम्र में उन्होंने ये फैसला लिया. वो सोशल मीडिया से भी दूर हैं. हाल ही में उन्होंने निकाह किया है.
Photo: Instagram @zaira_wasim_official_fc
सौम्या सेठ सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. वो दूसरी शादी कर यूएस में पति संग सेटल हैं. वो बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. बतौर रियल एस्टेट एजेंट काम करती हैं.
Photo: Instagram @somyaseth
अनुपमा शो से लाइमलाइट में आईं अनघा भोंसल अब एक्टिंग फील्ड में नहीं हैं. वो संन्यासी बन चुकी हैं. कृष्ण भक्ति में लीन रहती हैं.
Photo: Instagram @anagha_bhosale