9 Sept 2025
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा शिरोडकर एक वक्त पर इंडस्ट्री की स्टार थीं. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने शादी कर शोबिज छोड़ा. फैमिली के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली थी.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
लेकिन अब सालों बाद वो इंडस्ट्री में कमबैक कर चुकी हैं. बिग बॉस 18 में शिल्पा को देखा गया था. तबसे वो लगातार काम कर रही हैं.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
डेलनाज ईरानी संग बातचीत करते हुए शिल्पा ने बताया क्यों वो सालों बाद इंडिया लौटीं. एक्ट्रेस का कहना है वो अकेलेपन से घिर चुकी थीं.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा ने कुबूला कि भले ही वो अपने पति संग दुनिया घूमी हों, लेकिन उन्होंने कभी सेटल फील नहीं किया था. जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
वो कहती हैं- मैं सोशल पर्सन हूं. जिस करियर में मैं थी हम रोजाना कई लोगों से मिलते थे. मैं उसमें बिजी रहती थी. तो विदेश में मैं अकेली थी.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
अपनी 25 साल की शादी में हम कभी 1 देश में नहीं रहे. हम लगातार इतना ट्रैवल करते थे कि मेरे लिए ये कहना मुश्किल हो गया था कि ये देश मेरा घर है.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
मुझे अकेलापन खाए जा रहा था. पति काम की वजह से ट्रैवल करते थे. मेरी 21 साल की बेटी हायर स्टडी के लिए यूनिवर्सिटी चली गई थी.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
मैं घर पर अकेली रहती थी. तब मैं यंग थी, लेकिन अब ये नहीं कर सकती. मुझे अपने आसपास वो लोग चाहिए जिन्हें मैं प्यार करती हूं.
शिल्पा ने बताया कि उन्होंने बिना किसी ऑफर के इंडस्ट्री में वापस आने का फैसला किया. वो कास्टिंग एजेंट्स को काम के लिए फोन कर रही थीं. लेकिन कुछ हो नहीं रहा था.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73
उन्हें एरॉटिक सीन्स ऑफर किए गए. जिन्हें करने से शिल्पा ने साफ मना कर दिया था. आखिरकार शिल्पा को बिग बॉस ने करियर में माइलेज दी. वो तेलुगू फिल्म Jatadhara में दिखेंगी.
Photo: Instagram @shilpashirodkar73