17 SEP 2025
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा शिरोडकर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े स्टार्स संग काम किया है. मगर करियर के पीक पर उन्होंने शादी करके घर बसा लिया था.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
शादी के बाद वो शोबिज छोड़कर पति संग विदेश में शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने 13 साल का लंबा ब्रेक लिया. फिर साल 2013 में टीवी पर कमबैक किया था.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
अब फिल्म विंडो संग बातचीत में शिल्पा ने अपनी जर्नी पर बात की है. शिल्पा ने बताया कि उनके पति अपरेश रंजीत ने उनके लिए बड़ा बलिदान दिया था, जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगी.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
इंडस्ट्री छोड़कर एक मां और पत्नी बनकर विदेश में रहने पर एक्ट्रेस बोलीं- मुझे लगता है कि 13 साल मेरी जिंदगी का लर्निंग फेज था. वो बहुत खूबसूरत एक्सपीरियंस था.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
'अगर मैंने वो कदम नहीं उठाया होता तो आज मेरी बेटी के साथ मेरा इतना स्ट्रॉन्ग बॉन्ड नहीं होता. इंडिया से बाहर रहना बहुत मुश्किल है. इस चीज ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया है. '
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
शिल्पा ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री से होने के बाद जो बलिदान दिया था, उसकी उनके पति बहुत इज्जत करते हैं.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
पति के लिए शिल्पा बोलीं- पेरेंट्स की मौत के बाद मैं जब 2009 में इंडिया लौटी थी, तो मैं बहुत इमोशनल थी. पति ने मेरे लिए अपना करियर छोड़ दिया था.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
मेरे पति ने मुझसे कहा था- मुझे लगता है कि हमें घर जाने की जरूरत है. हम फिर सबकुछ छोड़कर इंडिया वापस लौट आए थे.
Photos: Instagram @shilpashirodkar73
'मैं अपने पति को वो क्रेडिट दूंगी. लोग कहते हैं कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक महिला होती है, लेकिन मैं उन्हें कहती हूं कि हर सक्सेसफुल महिला के पीछे एक शानदार आदमी होता है, जो अपनी मेल ईगो को साइड रखकर अपने पार्टनर के साथ चलता है.'
Photos: Instagram @shilpashirodkar73