सचिन तेंदुलकर के प्यार में थीं शिल्पा-टूटा रिश्ता? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अफेयर...

20 Sep 2025

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बिग बॉस 18 के जरिए उनके करियर के दरवाजे फिर से खुल चुके हैं.

अफेयर पर शिल्पा ने तोड़ी चुप्पी 

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा आने वाले दिनों में कई फिल्मों और शोज में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा से पूछा गया कि क्या वो सच में सचिन तेंदुलकर को डेट कर रही थीं? फिल्म विंडो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं कभी सचिन से नहीं मिली हूं.

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73

'मेरे कजिन ब्रदर और सचिन साथ में क्रिकेट खेलते थे. सचिन बहुत बड़े स्टार थे. मेरी फिल्म जस्ट रिलीज हुई थी. मैंने अपने कजिन को बोला था कि मुझे सचिन से मिलना है.'

PHOTO: Instagram @sachintendulkar

'कजिन ने कहा ठीक है, चलो सचिन से मिलते हैं. तो सचिन मेरे कजिन के घर उससे मिलने आए थे और मैं वहां थी. मैं बहुत एक्साइटेड थी.'

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73

'पता नहीं कहां से ये निकल गया कि मेरा सचिन के साथ अफेयर है. मैं सच कहूं तो एक न्यूज पेपर ने ये लिखा था. इसके बाद मुझे किसी ने इस बारे में नहीं पूछा है.' 

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73

'अब लोग ज्यादा पूछते हैं. मैं सबसे यही कहती हूं कि हमारे बीच कुछ नहीं था. इस इंसीडेंट के बाद मैं दोबार उनसे मिली भी नहीं हूं.'

PHOTO: Instagram @shilpashirodkar73