19 Dec 2025
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
टेलीविजन की दुनिया में एक बार फिर 'भाबीजी घर पर है' शो की वापसी हो रही है. कुछ वक्त तक गायब रहने के बाद, ये हिट टीवी सीरियल दोबारा लौट आया है.
Photo: Instagram @zeestudios
इस बार शो में एक बड़ा बदलाव भी हुआ है. OG अंगूरी भाभी यानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अपने आइकॉनिक किरदार को दोबारा छोटे पर्दे पर प्ले करती नजर आएंगी. उन्हें देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा की एंट्री से एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का भी सफर शो से खत्म हुआ है. उन्होंने लगभग 10 सालों तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था, जिससे उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग जगह बना ली थी.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
अब शिल्पा ने अपनी वापसी और शुभांगी द्वारा निभाए रोल पर बात की. उन्होंने एक्ट्रेस के काम को सराहा, लेकिन साथ ही साथ ये भी कहा कि कॉमेडी करना सभी के बस में नहीं होता.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'देखिए, एक एक्टर के तौर पर मैंने उस वक्त भी खुलकर कहा था, जब विवाद चल रहा था और बहुत ईमानदारी से कहा था कि उसने (शुभांगी अत्रे) अच्छा काम किया है.'
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
'वो अच्छी एक्ट्रेस है, लेकिन कॉमेडी हर किसी के बस की बात नहीं है. और उसके बाद किसी को कॉपी करना, वो बहुत मुश्किल काम है, बहुत प्रेशर रहता है.'
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
शिल्पा ने आगे कहा, 'आज मैं कितना भी सोचूं कि किसी एक्ट्रेस को कॉपी करूं, तो वो कॉपी ही लगती हैय चाहे मैं कितनी भी अच्छी एक्टिंग कर लूं.' बता दें कि 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' &टीवी पर 22 दिसंबर से आएगा.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official