24 DEC 2025
Photo: Instagram @shubhangiaofficial/shilpa_shinde_official
शिल्पा शिंदे जबसे 'भाभीजी घर पर हैं' में लौटी हैं, उनके और पुरानी भाभी शुभांगी अत्रे के बीच क्लैश जगजाहिर हो चुका है.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा अपने कई इंटरव्यूज में शुभांगी पर निशाना साध चुकी हैं. अब IANS संग बातचीत में शिल्पा ने फिर से शुभांगी पर हमला किया है.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
उन्होंने कहा कि शुभांगी और उनके बीच कोई तुलना नहीं हो सकती. क्योंकि वो ही शो को ओरिजनल अंगूरी भाभी हैं. वो खुद को किसी से कंपेयर नहीं करतीं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
वो कहती हैं- मैं शुभांगी के साथ अपनी तुलना नहीं करती. सॉरी लेकिन भाभीजी हमेशा से शिल्पा शिंदे थी. इसलिए मैं 10 साल बाद शो में वापस लौटी हूं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
मुझे ओवरकॉन्फिडेंस नहीं है. ये मेरी मेहनत है. मैंने शो में खुद के लिए जगह बनाई है. मैंने खुद को साबित किया है. फिर से अंगूरी भाभी का रोल करना बड़ा चैलेंज नहीं है.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
मुझे लगता है जहां मैंने छोड़ा वहीं से शुरू कर रही हूं. चैलेंज बस यही है कि लोग अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे को ना ढूंढे़. यही रियल चैलेंज है.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा अपनी इन बातों के लिए लगातार ट्रोल भी हो रही हैं. शुभांगी ने अभी तक शिल्पा शिंदे के किसी भी अटैक का जवाब नहीं दिया है.
Photo: Instagram @shubhangiaofficial
मालूम हो, शो की ओरिजनल अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे हैं. 1 साल बाद मेकर्स संग विवाद के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. तब शुभांगी ने शिल्पा को रिप्लेस किया.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
वो 10 साल इस शो का हिस्सा रहीं. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है और शिल्पा शिंदे ने वापसी की है. शो में उनका 2.0 अवतार दिखेगा.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official