10 Sep 2025
PHOTO: Instagram @anasrashidactor
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर दिन कई लोग स्टार बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कुछ बादशाह की कुर्सी पर कब्जा जमाते हैं. वहीं कुछ एक्टिंग से तौबा कर लेते हैं.
PHOTO: Instagram @anasrashidactor
एक्ट्रेस आर्शी खान ने बताया कि 'भाभी जी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे मुंबई छोड़कर अपने गांव कर्जत चली गई हैं. वो वहां खेती कर रही हैं. शिल्पा ने अर्शी से कहा कि वो किसान बन गई हैं.
PHOTO: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा शिंदे अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जो एक्टिंग छोड़ किसानी में आ गई हैं. उनसे पहले भी तमाम टीवी एक्टर-एक्ट्रेस ये कदम उठा चुके हैं.
Video: Instagram @shilpa_shinde_official
'दिया और बाती' फेम अनस राशिद एक समय पर दर्शकों के फेवरेट एक्टर थे. लेकिन अब वो चकाचौंध से दूर मालेरकोटला (पंजाब) में खेती-किसानी का काम कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @anasrashidactor
चारू असोपा टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. चारू बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं. वो अपने होमटाउन बीकानेर में साड़ी का बिजनेस कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @asopacharu
सना खान ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए थे, लेकिन वो अपनी लाइफ से खुश नहीं थीं. इसलिए सना ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर धर्म की राह पर चलने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @sanakhaan21
'अनुपमा' शो से चर्चा में आईं अनघा भोंसले भी दो साल पहले एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं. अब वो एक्ट्रेस से कृष्ण भक्त बनकर कान्हा की भक्ति में लीन हैं.
PHOTO: Instagram @anagha_bhosale
सौम्या सेठ इंडिया छोड़कर विदेश में सेटल हो गई हैं. एक्टिंग छोड़कर सौम्या रियल स्टेट इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं.
PHOTO: Instagram @somyaseth
रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह एक एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर हैं. लेकिन शादी के बाद वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं. मोहिना दो बच्चों की मां हैं और मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.
PHOTO: Instagram @mohenakumari