9 साल बाद 'अंगूरी भाभी' बनकर लौटेंगी शिल्पा शिंदे? मेकर्स संग हुआ पैचअप, भूलीं गिले-शिकवे?

29 OCT 2025

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

शो 'भाभी जी घर पर हैं' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अटकलें हैं शो में ओरिजनल अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे कमबैक करने वाली हैं.

भाभीजी बनकर लौटेंगी शिल्पा?

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा मेकर्स के साथ गिले शिकवे भुलाकर फिर शो में लौटने वाली हैं. वो शुभांगी अत्रे को रिप्लेस करेंगी.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शिल्पा को शो में वापस लाने की बातचीत चल रही है. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्द चीजें फाइनलाइज हों.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

हर किसी को लगता है कि शो को रिवाइवल की जरूरत है. एक दशक तक सक्सेसफुली चलने के बाद चैनल शो में नए एलिमेंट और कैरेक्टर लाना चाहता है.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

सूत्र ने कहा- 'भाभीजी घर पर है' का नया सेट बनाया जा रहा है. दर्शकों को स्टोरीलाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

मेकर्स का प्लान है कि भाभीजी घर है 2.0 की शूटिंग इस साल दिसंबर के मिड में शुरू हो जाए. हालांकि अभी तक शो की प्रोड्यूसर बेनिफर और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

शिल्पा को अंगूरी भाभी के रोल से घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन फिर प्रोड्यूसर्स संग खटपट के बाद उन्होंने 2016 में शो छोड़ दिया था.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें फरवरी 2023 में शो मैडम सर में कैमियो रोल में देखा गया था. वो बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आई थीं.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official