19 DEC 2025
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा शिंदे टीवी की बिंदास और बेबाक हीरोइनों में शुमार हैं. वो बिना फिल्टर किए बात करती हैं. तभी उनकी सबसे नहीं बनती.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शो 'भाभीजी घर पर हैं' के मेकर्स के साथ जब उनका विवाद हाईलाइट हुआ था, तो उनकी बैक टू बैक कई कंट्रोवसी हुई थीं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
कई शोज में काम करते हुए बात बिगड़ी. वो अपनी शर्तों पर और अपने लाइफस्टाइल के हिसाब से काम करने की डिमांड करती थीं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
ऐसे में कहा जाने लगा कि अगर उनका यही बिहेवियर रहा तो उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा. इस पर अब शिल्पा ने टेली मसाला संग बातचीत में रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
उनके मुताबिक, इंडस्ट्री में कोई उनका दोस्त नहीं है. लोग कहते हैं काम नहीं देगा कोई, लेकिन कोई बात नहीं, वो फालतू के ऑफर नहीं करती हैं. क्वॉलिटी रोल करती हैं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा ने कहा- मेरी सोशल लाइफ कम है. मैं अपने में खुश रहती हूं. मैं ऑलमोस्ट संन्यास लेकर महाराष्ट्र के करजत जा चुकी हूं.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
वहां खेतों में काम करती हूं. जो सबसे हेल्दी और अच्छी चीज है. क्योंकि पैसा जितना भी कमाओ, कम पड़ता है. तो खुश रहो. लोगों का काम तो कहते रहना है.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official
शिल्पा 9 सालों बाद अपने हिट शो 'भाभीजी घर हैं' में लौट रही हैं. इस बार उनके रोल में थोड़ा बदलाव होगा, वो अपने 2.0 अवतार में दिखेंगी.
Photo: Instagram @shilpa_shinde_official