रियलिटी शो में शिल्पा शेट्टी ने की कंजक पूजा, छुए बच्चियों के पैर-उतारी आरती, दिए गिफ्ट

30 Sept 2025

Photo: Instagram @theshilpashetty

नवरात्रि की देशभर में धूम है. शिल्पा शेट्टी के घर पर ये त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल अष्टमी के दिन शिल्पा कंजक पूजा करती हैं.

शिल्पा ने किया कन्या पूजन

Photo: Instagram @theshilpashetty

इन दिनों वो सुपर डांसर 5 को जज कर रही हैं. शो के सेट पर उन्होंने कंजक पूजा की. एक्ट्रेस ने बताया उनके घर पर अष्टमी पूजी जाती है.

Photo: Instagram @sonytvofficial

फिर सेट पर मौजूद छोटी बच्चियों के साथ शिल्पा ने कंजक पूजा करने का फैसला किया. सभी कंटेस्टेंट्स खुशी-खुशी स्टेज पर आते हैं.

Photo: Screengrab

शिल्पा ने कहा- 9 लड़कियां होनी चाहिए और एक लड़का चाहिए जो बटूक होगा. शिल्पा ने सेट पर हलवा, चने और पूड़ी मंगाई.

Photo: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा ने सभी कन्याओं के पैर धोए, टीका लगाकर उनकी आरती की. फिर सभी बच्चों से आशीर्वाद लिया और उन्हें गिफ्ट्स दिए.

Photo: Screengrab

सेट पर कंजक पूजा कर शिल्पा की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर साल एक्ट्रेस घर पर भी कन्या पूजन करती हैं. इसका वीडियो इंस्टा पर शेयर करती हैं.

Photo: Screengrab

सुपर डांसर 5 के इस स्पेशल एपिसोड में भाग्यश्री गेस्ट बनी हैं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय किया.

Photo: Screengrab