राज कुंद्रा की फिल्म देखकर इमोशनल हुईं शिल्पा, लिया ऑटोग्राफ, मिला Kiss

5 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

शिल्पा शेट्टी के हसबैंड और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में गीता बसरा लीड एक्ट्रेस हैं.

इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी 

PHOTO: Screengrab 

पति की पहली पंजाबी फिल्म देखकर शिल्पा खुशी से झूमती दिखीं. सिनेमाहॉल से बाहर आते ही उन्होंने अपने हीरो का ऑटोग्राफ लिया.

PHOTO: Screengrab 

खास के मौके पर वो राज कुंद्रा को गले लगाते दिखीं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी थे. राज ने भी शिल्पा को प्यार से Kiss किया. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि मेरे हीरो का पहला ऑटोग्राफ.

PHOTO: Screengrab 

'पंजाबी इंडस्ट्री के लिए तुम्हे ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे आप पर और मेहर में आपके ईमानदार अभिनय पर बहुत गर्व है. दुआ करती हूं कि इसमें आपको सफलता मिले.'

PHOTO: Screengrab 

'ये एक नई शुरुआत है. आपको और मेहर की टीम के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं. रब मेहर करे.'

PHOTO: Screengrab 

शिल्पा जिस तरह पति की सक्सेस पर खुशी से गदगद दिखीं. उससे साफ पता चलता है कि पति की सक्सेस में वो अहम किरदार निभा रही हैं.

PHOTO: Screengrab 

फैन्स भी कपल को खुश देखकर खुश हैं. इससे पहले राज कुंद्रा ने 2023 में फिल्म 'यूटी69' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 

Video: Instagram @theshilpashetty