28 OCT 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी एक्ट्रेस होने के साथ बिजनेस वुमन भी हैं. वो जाने-माने रेस्टोरेंट Bastian की को-ऑनर हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
मुंबई में शिल्पा का रेस्टोरेंट सेलिब्रिटीज के बीच काफी फेमस हैं. बॉलीवुड सितारे हमेशा ही उनके रेस्टोरेंट पर स्पॉट किए जाते हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
लेकिन क्या आपको पता है कि शिल्पा के रेस्टोरेंट में खाने के लिए आपको अपनी जेब से कितने पैसे खर्च करने होंगे?
Photo: Instagram @theshilpashetty
SCREEN की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा के रेस्टोरेंट में जैस्मिन हर्बल टी का प्राइज 920 रुपये है और इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी की कीमत 360 रुपये है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
रिपोर्ट की मानें तो चिली गार्लिक नूडल्स के लिए 675 रुपये और चिकन बर्रीटो खाने के लिए 900 रुपये खर्च करने होंगे.
Photo: Instagram @theshilpashetty
Burrata Salad का प्राइज 1050 रुपये है. एवोकाडो टोस्ट के लिए 800 रुपये देने होंगे.
Photo: Instagram @theshilpashetty
स्पार्कलिंग वाइन जैसे फ्रांसीसी बोतल, डोम पेरिग्नॉन ब्रूट रोज की कीमत 1,59,500 रुपये तक जा सकती है. हालांकि, हम प्राइज की पुष्टि नहीं करते हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
रिपोर्ट की मानें तो बास्टियन रेस्टोरेंट के हर रात की कमाई करीब 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच होती है. शिल्पा शेट्टी की इस रेस्टोरेंट में 50 फीसदी की पार्टनरशिप है.
Photo: Instagram @theshilpashetty