शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा 'धुरंधर' का खुमार, अक्षय की हुईं कायल, रणवीर से बोलीं- टाइम आ गया

22 DEC 2025

Photo: Screengrab

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 

धुरंधर के गाने पर शिल्पा का स्वैग

Photo: Screengrab

'धुरंधर' के गाने FA9LA पर अक्षय खन्ना ने जिस तरह एंट्री ली, उनके स्वैग ने हर किसी को दीवाना बना दिया. 

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर FA9LA गाना छाया हुआ है. लोग अक्षय खन्ना की तरह वॉक करते हुए इसपर खूब रील्स शेयर कर रहे हैं.

Photo: Screengrab

इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. जी हां, बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन शिल्पा शेट्टी भी अक्षय खन्ना के वायरल एंट्री सॉन्ग पर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाईं. 

Video: Instagram @theshilpashetty

FA9LA गाने पर स्वैग में नाचते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Photo: Screengrab

शिल्पा की मिलियन डॉलर स्माइल ने उनके वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. फैंस शिल्पा के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. 

Photo: Screengrab

वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं फैन हो गई. 

Photo: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी ने फिल्म की स्टारकास्ट की भी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के लिए लिखा- आपका टाइम आ गया. 

Photo: Screengrab

अखय खन्ना की तारीफ में बोलीं- OMG ऑरा मैक्स. आर माधवन के लिए कहा- आपसे बेहतर ये किरदार और कोई नहीं निभा सकता था. संजय दत्त को शिल्पा ने रॉकस्टार बताया है. 

Photo: Screengrab