4 Sep 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी को लेकर खबर आई थी कि उनका रेस्टोरेंट Bastian जो कि बांद्रा में है वो बंद हो रहा है. लेकिन इसका उन्हें बिल्कुल दुख नहीं है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर क्लियर कर दिया है कि वो Bastian बंद नहीं कर रही हैं, बल्कि दो और नए रेस्टोरेंट्स को खोल रही हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
Bastian को बांद्रा से शिफ्ट करके Bastian Beach Club बनाकर जुहू में ओपन किया जा रहा है. इसके अलावा वो एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट भी ओपन कर रही हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
इस साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का नाम है Ammakai. शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो कह रही हैं कि मैं Bastian को बंद नहीं कर रही हूं. मेरे पास बहुत सारी कॉल्स आ रही हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
पर एक बात सच है कि मुझे लोगों का Bastian के प्रति प्यार समझ में आ रहा है. पर इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार. हमारा खाने के प्रति प्यार अब भी बरकरार है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
हम दो नई जगह रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं. आप लोगों के लिए ये एकदम नया और ताजा एक्स्पीरियंस होगा. हम लोगों ने एक चैप्टर भले ही बंद किया हो, लेकिन दो नई कहानियां लिखने जा रहे हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
Bastian, कहीं नहीं जा रहा है, क्योंकि दोनों ही नए रेस्टोरेंट्स Bastian हॉस्पिटैलिटी के अंडर में ही ओपन होने वाले हैं. इसलिए घबराए नहीं, शांति रखें.
Photo: Instagram @theshilpashetty