10 Oct 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आजकल एक फ्रॉड केस में फंसी हुई हैं. राज कुंद्रा का नाम भी इसमें शामिल है. दोनों पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा हुआ है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
करवा चौथ के मौके पर शिल्पा ने पोस्ट शेयर की है. दरअसल, अनिल कपूर और सुनीता कपूर हर साल अपने घर पर करवा चौथ का सेलिब्रेशन रखते हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
इस सेलिब्रेशन में इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेसेस अपने हसबैंड के साथ करवा चौथ मनाती हैं. पहले तो सभी पूजा करती हैं, इसके बाद चांद देखकर व्रत खोलती हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. एक बड़ी सी टेबल पर सुनीता कपूर और शिल्पा, सुहागिनों के साथ बैठी हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
थाली की झलक भी शिल्पा ने दिखाई. चांदी की थाली में पूजा का सारा सामान रखा था. इसके बाद सुनीता और पूरा कपूर परिवार 'हैप्पी करवा चौथ' भी बोलता दिखा.
Photo: Instagram @theshilpashetty
फैन्स के बीच शिल्पा का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, शिल्पा हर साल जितनी खुश त्योहार पर नजर आती थीं, वो नहीं दिखीं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- करवा चौथ की रात. इसके साथ हार्ट इमोजी बनाई. सुनीता कपूर को हर साल की तरह इस साल भी सेलिब्रेशन अपने घर पर करने के लिए शुक्रिया कहा.
Photo: Instagram @theshilpashetty