बागेश्वर धाम की पदयात्रा में शामिल होने पर ट्रोल हुईं शिल्पा, हेटर्स पर भड़के राज कुंद्रा 

20 NOV 2025

PHOTO: Instagram @iambageshwardhamsarkar

बागेश्वर धाम यानी धीरेंद्र शास्त्री की वृंदावन पदयात्रा को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. यहां शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर, राजपाल यादव और शिखर धवन जैसे सितारे शामिल हुए.

 हेटर्स पर बरसे राज कुंद्रा 

PHOTO: Instagram @iambageshwardhamsarkar

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए शिल्पा शेट्टी को ट्रोल किया गया. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस अपनी छवि सुधारने के लिए पदयात्रा का हिस्सा बनीं हैं. 

PHOTO: Instagram @iambageshwardhamsarkar

ट्रोलिंग पर शिल्पा ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर हेटर्स की क्लास जरूर लगा दी है.

PHOTO: Instagram @iambageshwardhamsarkar

राज ने X पर यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि जो लोग अंधेरे में रहते हैं, वही सबसे ज्यादा चिल्लाते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि आरोप किसी को अपराधी साबित नहीं करते.

PHOTO: Screengrab 

हेडलाइंस अदालत का फैसला नहीं होतीं. कुछ लोग श्रद्धा में शांति खोजते हैं, कुछ लोग ट्रोलिंग में शोर मचाते हैं. 

PHOTO: Instagram @iambageshwardhamsarkar

उन्होंने लिखा कि अगर सनातन धर्म का समर्थन करना, भक्ति दिखाना या किसी आध्यात्मिक कार्य में जुड़ना आपको परेशान करता है, तो समस्या हमारे साथ नहीं बल्कि आपके अपने हृदय की कड़वाहट में है. 

PHOTO: Screengrab 

राज लिखते हैंं कि कानून अपना रास्ता लेगा, सच सामने आने में वक्त लगेगा. तुम्हारे जैसे ट्रोल बस स्क्रीनशॉट लेकर खुशी लेते रहेंगे. खुश रहो, वाहेगुरु.

PHOTO: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा और राज कुंद्रा पर व्यापारी दीपक कोठारी (डायरेक्टर, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) ने 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

PHOTO: Instagram @iambageshwardhamsarkar

दोनों के वकील ने इन आरोपों को झूठा बताया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा मामले की जांच चालू है. 

PHOTO: Instagram @theshilpashetty