11 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों क्रोएशिया में हैं. 8 जून को एक्ट्रेस ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में उनके साथ परिवार और टीम के लोग शामिल थे.
क्रोएशिया में जन्मदिन का जश्न मनाने गईं शिल्पा शेट्टी एक का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें विदेशी महिला पर चिल्लाते सुना जा सकता है.
बताया जा रहा है कि क्रोएशिया के हवार आइलैंड पर शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा की एक यंग विदेशी महिला से लड़ाई हो गई. महिला को शिल्पा और उनके साथ के लोगों के शोर मचाने से दिक्कत थी.
खबरों के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और उनका परिवार मिलकर बहुत शोर मचा रहे थे, जिसके बाद महिला ने उन्हें शांति रखने को कहा और उनकी लड़ाई हो गई.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पूरा माजरा बताया है. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में उनकी बुक की हुई टेबल को दोबारा किसी और ने बुक कर लिया था, जिसके चलते उनकी बहस हुई.
राज ने कहा, 'ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मैं सफाई देना चाहती हूं. मैंने एक रेस्टोरेंट में एक साल एडवांस में अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए बुकिंग की थी.'
'दुर्भाग्य से जब हम वहां पहुंचे तो हमें बताया गया कि हमारी टेबल किसी और को दे दी गई है. उन्होंने दावा किया कि एक ही एजेंट से डबल बुकिंग की गलती हो गई है.'
राज कुंद्रा ने आगे कहा, 'एक ऐसे इंसान के तौर पर जो बहुत से रेस्टोरेंट चला चुका है, मुझे उन लोगों का इस मामले को हैंडल करने का तरीका बहुत निराश करने वाला लगा, खासकर बुजुर्गों के लिए. मेरी सास और 20 मेहमान इंतजार में खड़े थे.'
राज कुंद्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी एक साल की प्लानिंग और मेहनत रेस्टोरेंट की मिसमैनेजमेंट की वजह से खराब हो गई.