'राज चले गए', शादीशुदा शिल्पा शेट्टी का चल रहा अफेयर? बताया कौन है 'BF', चौंकी फराह खान

6 Sep 2025

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इस बार बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पहुंचीं. 

कौन है शिल्पा का बॉयफ्रेंड?

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को लेकर भी जोक्स क्रैक किए, जिसे सुनकर फराह खान हैरान दिखीं. 

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

दरअसल, शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचकर फराह खान ने उनसे पूछा- राज जी किधर हैं? इसपर शिल्पा ने जवाब दिया- मेरा ना फिलहाल अभी अफेयर चल रहा है एक सरदार के साथ. 

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

शिल्पा के अफेयर का सुन फराह शॉक्ड दिखाई दीं. हैरानी से फराह ने पूछा- क्या?  फिर शिल्पा बोलीं- हां, राज जी बिल्डिंग छोड़कर चले गए हैं. 

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

फराह को हैरान-परेशान देखकर शिल्पा की हंसी छूट पड़ी. उन्होंने फिर मुस्कुराते हुए कहा- राज बन गए हैं एक्टर, क्या आप सोच सकती हो? मुझे लगता है कि ये बस हो गया. उन्हीं से पूछ लो आप.

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

फराह ने फिर बताया कि शिल्पा के पति राज घर पर नहीं हैं, लेकिन उनके लवर मौजूद हैं. इसपर शिल्पा बोलीं-हां, ये मेरे लवर हैं. बता दें कि सरदार के गेटअम में राज कुंद्रा को ही शिल्पा ने अपना लवर बताया.

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

फराह ने फिर एक्साइटमेंट में कहा- वाह, ये होती है लाइफ. हसबैंड गया और लवर (सरदार के गेटअप में राज कुंद्रा) आया.

Photo: Youtube Farah Khan Sreengrab

शिल्पा-फराह की चिटचैट के बीच राज कुंद्रा ने फिल्म 'मेहर' के गेटअप में एंट्री की. वो सरदार के लुक में दिखाई दिए.   

Photo: Instagram @theshilpashetty

शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी रचाई थी. कपल की शादी को 16 साल हो चुके हैं. उनके 2 बच्चे भी हैं. सालों बाद भी दोनों का बान्ड अटूट है. 

Photo: Instagram @theshilpashetty