14 SEP 2025
Photo: Instagram @sonytvofficial
डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' में इस हफ्ते 'मस्ती की पाठशाला' थीम होने वाली है. इस दौरान शिल्पा शेट्टी भी अपने स्कूल और बचपन के दिनों को याद कर इमोशनल हो गईं.
Photo: Instagram @sonytvofficial
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. होस्ट परितोष त्रिपाठी शो की जज शिल्पा शेट्टी से पूछते हैं कि वो स्कूल में कैसी थीं?
Video: Instagram @sonytvofficial
शिल्पा ने बताया कि उन्हें पढ़ाई में ज्यादा शौक नहीं था, बल्कि उन्हें एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में ज्यादा इंटरेस्ट था. वो स्कूल की वॉलीबॉल टीम में थीं.
Photo: Instagram @sonytvofficial
शिल्पा ने बताया कि उन्हें स्कूल के प्रीलिम्स एग्जाम में 47% नंबर मिले थे. नंबर्स देखकर उनकी मां रोने लगी थीं. फिर उनकी सारी क्लासेस बंद कर दी गई थीं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा ने बताया कि फिर उन्होंने 5-6 दिन पढ़ाई की थी और उन्हें SSC एग्जाम में 74% मिले थे. नंबर देखकर शिल्पा खुद शॉक्ड हो गई थीं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा ने ये भी बताया कि उन्हें कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटा में एडमिशन मिला था. शो में शिल्पा के कॉलेज का वीडियो भी दिखाया गया. शिल्पा को उनके कॉलेज टीचर्स ने खास मैसेज भेजा.
Video:Instagram @theshilpashetty
शिल्पा की टीचर्स उनकी जमकर तारीफ करती दिखीं. अपनी तारीफ सुन वो काफी इमोशनल हो गईं. एक्ट्रेस अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा फिर रोते हुए बोलीं- 30 साल गुजर गए इस इंडस्ट्री में. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं अपनी जिंदगी में इतना कुछ अचीव करूंगी.
Photo: Instagram @sonytvofficial
'जब मैं दूसरों से सुनती हूं कि मेरी जर्नी इंस्पायरिंग रही है उनके लिए...तो मुझे खुशी होती है कि मैं एक अच्छी इंसान बन पाई हूं.'
Photo: Instagram @sonytvofficial