20 OCT 2025
Instagram @theshilpashetty
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं. दिवाली का पर्व सेलिब्रेट करने में भी शिल्पा ने कोई कमी नहीं छोड़ी.
Instagram @theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी ने फैंस को अपनी दिवाली की तैयारियों की झलक दिखाई है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
Instagram @theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो बहन शमिता शेट्टी संग मिलकर घर में रंगोली बनाती नजर आ रही हैं.
Video: Instagram @theshilpashetty
शमिता ने पिंक कलर से कमल का फूल बनाया. शिल्पा भी दिवाली पर अपने घर को सजाती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने घर की झलक भी दिखाई.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
इसके अलावा शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिठाइयों की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में देख सकते हैं कि टेबल पर कई तरह की मिठाइयां रखी हैं, जिन्हें देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.
Instagram @theshilpashetty
वहीं, शमिता शेट्टी ने घर के दरवाजे की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके आगे खूबसूरत फूलों वाली रंगोली बनी है. दीए भी जल रहे हैं. कैप्शन में शमिता ने लिखा- दिवाली रंगोली.
Photo: Instagram @shamitashetty_official
शेट्टी सिस्टर्स की दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देख फैंस खुश हो गए हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें हैप्पी दिवाली विश कर रहे हैं.
Instagram @theshilpashetty