4 SEPT 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty
बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी मल्टीटैलेंटेड हैं. वो फैशनिस्टा, फिटनेस क्वीन होने के साथ एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन भी हैं. बीते सालों में उन्होंने काफी ग्रोथ की है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
एक्टिंग से उन्होंने दूरी बनाई. लेकिन दूसरे सेक्शन में शिल्पा ने बाजी मारी है. हाल ही में उन्होंने ऐलान किया है कि वो मुंबई में 2 नए रेस्टोरेंट खोलने वाली हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
जुहू में Bastian Beach club खोलने के साथ वो एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट Ammakai भी ओपन करेंगी. उनके ये दोनों रेस्टोरेंट्स Bastian हॉस्पिटैलिटी के अंडर खोले जाएंगे.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा फेमस फिटनेस आइकन हैं. 2019 में उन्होंने अपना फिटनेस ऐप सिंपल सोलफुल लॉन्च किया था. इसमें वो हेल्दी लाइफस्टाइल, वर्कआउट प्लान, योगा रूटीन के बारे में बताती हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा SVS स्टूडियो की को-फाउंडर हैं. उनकी ये कंपनी VFX और फिल्म प्रोडक्शन के लिए काम करती है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा ने स्किनकेयर ब्रांड Mamaearth में भी इंवेस्ट किया हुआ है.
Photo: Instagram @theshilpashetty
इनके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट्स, सोशल मीडिया और यूट्यूब से पैसा कमाती हैं. 'शिल्पा शेट्टी कुंद्रा' नाम से उनका यूट्यूब चैनल है. जहां वो फिटनेस रुटीन और हेल्दी फूड रेसिपीज शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
शिल्पा मूवीज में कम नजर आती हैं. लेकिन रियलिटी शोज से वो पैसा कमाती हैं. वो कई सिंगिंग और डांसिंग शोज की जज रह चुकी हैं. वो टीवी की फेवरेट जज में गिनी जाती हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
वर्कफ्रंट पर, वो सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखी थीं. शिल्पा बहुत जल्द कन्नड मूवी 'केडी- द डेविल' में नजर आएंगी. इन दिनों वो सुपर डांसर चैप्टर 5 जज कर रही हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty