3 Sept 2025
Photo: Instagram/@theshilpashetty
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सुर्खियों में हैं. पति राज कुंद्रा संग 60 करोड़ रुपये का घोटाला करने के मामले में कुछ वक्त पहले फंसी थीं. अब इसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Photo: Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए ऐलान किया है कि उनका मुंबई स्थित हिट रेस्टोरेंट Bastian बंद हो रहा है. ये मुंबई के टॉप रेस्टोरेंट में से एक था, जिसमें कई सेलेब्स खाने आते थे.
Photo: Instagram/@theshilpashetty
सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर कर शिल्पा ने लिखा कि मुंबई का आइकॉनिक रेस्टोरेंट Bastian बंद हो रहा है. ये शहर की नाइटलाइफ का प्रतीक था. ये गुरुवार यानी 4 सितंबर रेस्टोरेंट का आखिरी दिन होगा.
Photo: Instagram/@theshilpashetty
बांद्रा स्थित इस रेस्टोरेंट के आखिरी दिन के लिए खास शाम का इंतजाम शिल्पा शेट्टी ने किया है. यहां पुरानी यादों को ताजा किया जाएगा. ये शिल्पा और राज का बड़ा नुकसान है.
Photo: Instagram/@theshilpashetty
शिल्पा शेट्टी के साथ रेस्टोरेंट मालिक रंजीत बिंद्रा इस रेस्टोरेंट के मालिक थे. इसे 2016 में खोला गया था. इसके बाद 2023 में इसकी लोकेशन को बदला गया. खाने के साथ-साथ Bastian के डेकॉर के भी चर्चे थे.
Photo: Instagram/@theshilpashetty
बता दें कि मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा और राज के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज करवाया था. ये मामला बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा था.
Photo: Instagram/@theshilpashetty
शख्स का आरोप था कि शिल्पा और राज ने उसके साथ लोन और इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया है. वहीं कपल के वकील ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था.
Photo: Instagram/@theshilpashetty