'रणवीर संग करा सकती हूं न्यूड फोटोशूट, जब मैंने किया तो पड़ी थी गालियां'

31 जुलाई 2023

Photos: Instagram

शर्लिन चोपड़ा अपने बिंदास अंदाज, रिवीलिंग फोटोज और बेबाक एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. वो जल्द ही पौरुषपुर 2 वेब सीरीज से एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं.

शर्लिन की सीक्रेट विश

शर्लिन ने अंगप्रदर्शन और रिवीलिंग फोटो शूट से कभी कोई परहेज नहीं किया. वो एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के लिए कई साल पहले पोज कर चुकी हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा फिर से करने की इच्छा जता डाली, वो भी रणवीर सिंह के साथ. 

शर्लिन ने कि उन्हें प्लेबॉय मैगजीन के लिए फिर न्यूड होने में कोई एतराज नहीं है, लेकिन ऐसा सिर्फ वो रणवीर सिंह के साथ ही करेंगी. 

शर्लिन बोलीं- हां, क्यों नहीं. लेकिन मैं ऐसा सिर्फ रणवीर सिंह के साथ ही करना चाहूंगी, वो भी एक सुनसान टापू पर, क्योंकि वो भी ऐसा कर चुके हैं.

जो मैंने कई साल पहले किया था, वो रणवीर ने भी कुछ समय पहले एक मैगजीन के लिए किया. लेकिन उन्हें इसके लिए तारीफ मिली और हमें गाली.

शर्लिन ने आगे कहा कि- मुझे पूरा यकीन है कि उनके साथ ये फोटोशूट करके बहुत मजा आएगा. हम काफी इंटरेस्टिंग पोज कर सकते हैं. 

शर्लिन अपने ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर भी काफी ट्रोल होती रही हैं. उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान तक बताया जाता रहा है.

शर्लिन ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि ये मेरा चेहरा, मेरी बॉडी है, मेरा पैसा है, मैं जो मर्जी करूं. किसी को क्या फर्क पड़ता है. ट्रोल करने वालों के पास कोई काम नहीं है.

Read Next