'काम कैसे मिलेगा?', बिगड़ी हालत तो हटवाए ब्रेस्ट इम्प्लांट्स, मशहूर एक्ट्रेस के पीछे पड़े ट्रोल्स

19 NOV 2025

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में सर्जरी से अपनी बॉडी से ब्रेस्ट इम्प्लांट्स को रीमूव कराया है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो बहुत दर्द में थीं.

शर्लिन ने दी सफाई

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

लेकिन इसके बाद से ही उन्हें ये कहकर ट्रोल किया जाने लगा है कि अब आपको काम कैसे मिलेगा. जब इतनी ही तकलीफ थी तो कराया क्यों था. 

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

शर्लिन ने भी ट्रोल्स को जवाब दिया. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वो इसके साइड-इफेक्ट्स के बारे में नहीं जानती थीं. 

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

शर्लिन बोलीं- मेरे शुभचिंतक मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे अब काम कैसे मिलेगा. कलाकार को उसकी काबिलियत और हुनर के आधार पर काम मिलता है, ना की कप साइज के आधार पर.

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

वहीं वीडियो में कहा कि- मुझे नहीं पता था कि इसकी वजह से इतना गले, कंधे, बैक, कमर, सब जगह दर्द होगा या सांस लेने में तकलीफ होगी, ये नहीं पता था. 

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

शर्लिन ने आगे कहा कि- अगर मुझे पता होता तो 2021 में मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी नहीं करवाती. लोग ये भी कह रहे हैं कि मुझे काम कैसे मिलेगा. 

Photo: Instagram @_sherlynchopra_

देखिए जो अच्छे फिल्म मेकर्स होते हैं ना वो आपसे आपका कप साइज नहीं पूछते कि डबल डी है तो मेरी फिल्म में हीरोइन बन जाओ. ऐसा नहीं होता है. 

Photo: Instagram @_sherlynchopra_