16 Jan, 2023
(PC: Sherlyn Chopra Instagram)
'रणवीर करे तो चमत्कार, हम करें तो...', बिकिनी में फोटोशूट कराकर बोलीं शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा अपने विवादित बयानों के साथ अपने बोल्ड अवतार को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
शर्लिन ने अब बिकिनी में अपना बोल्ड फोटोशूट कराया है. उनका अंदाज किलर है.
एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी फोटोशूट का BTS वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो में शर्लिन बिकिनी पहने किलर पोज देती दिख रही हैं. उनका अंदाज कातिलाना है.
शर्लिन के इलैक्ट्रिफाइंग पोज, एक्सप्रेशंस और अदाएं देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
शर्लिन के बिकिनी वीडियो के साथ उनका कैप्शन भी चर्चा में बना हुआ है.
शर्लिन ने कैप्शन में रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर तंज कसते हुए बॉलीवुड को दोगला बताया है.
शर्लिन ने लिखा- रणवीर करे तो चमत्कार, हम करें तो दुर्व्यवहार, वाह रे बॉलीवुड, ग़ज़ब है तेरा दोगलापन.
शर्लिन की इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें प्यार दे रहे हैं, जबकि कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.
ये भी देखें
'अनुपमा' की मां का डांस देख कायल हुए 'धुरंधर' रणवीर, पलाश मुच्छल ने भी कर डाली तारीफ
पति जहीर संग सोनाक्षी का 'जॉली' क्रिसमस, रोमांटिक फोटो से फैंस खुश
'धुरंधर' एक्ट्रेस ने कराई लिप-नोज सर्जरी, बदला लुक, दिया गोल-मोल जवाब
शिल्पा के बाद दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी शुभांगी, बनेगी 'दयाबेन'? फैंस ने की मांग