17 Feb 2023
Source -Instagram
शहजादा के लिए कार्तिक आर्यन ने छोड़ी फीस, लेकिन बाकी एक्टर्स ने वसूली मोटी रकम
किसे मिली कितनी फीस
डिब्बा बंद होने की कगार पर आई शहजादा, कई मुश्किलों को पार कर दर्शकों तक पहुंच रही है. ऐसे में इस फिल्म के स्टार कास्ट की फीस की भी चर्चा होने लगी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए पहले 21 करोड़ ऑफर किए गए थे, लेकिन बाद में वे बतौर प्रोड्यूसर जुड़ गए और अपनी फीस छोड़ दी.
वहीं खबरों के मुताबिक, फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन को 5 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है.
संजू फिल्म के बाद मनीषा कोईराला शहजादा से वापसी कर रही हैं, उन्हें एक करोड़ का अमाउंट दिया गया है.
बात करें परेश रावल की तो सीनियर स्टार ने फिल्म के लिए पूरे 1.5 करोड़ रुपये वसूले हैं.
फेमस टीवी और फिल्म स्टार रोनित रॉय को शहजादा के लिए कथित तौर पर 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
सचिन खेड़ेकर जो अल्लू अर्जुन की फिल्म में भी अहम रोल में थे, उन्हें शहजादा के लिए 40 लाख रुपये मिले हैं.
बेहद सीरियल फेम टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को 25 लाख की रकम दी गई है.
थप्पड़ फिल्म फेम अंकुर राठी भी शहजादा में कार्तिक के साथ दिखेंगे. बताया जा रहा है कि उन्हें 40 लाख रुपये मिले हैं.
ये भी देखें
शादी कर रहीं 38 साल की श्रद्धा कपूर! उदयपुर में BF संग रॉयल वेडिंग की चर्चा, क्या है सच
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
संसद की कैंटीन का खाना बेहतर या भोजपुरी फिल्म के सेट का? मनोज तिवारी ने बताया
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी