17 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पैपराजी के सामने एक्टर ने बीवी संग किया Lip Lock, यूजर्स बोले- शो ऑफ की जरूरत नहीं
फिल्म शहजादा के एक्टर अंकुर राठी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. कारण है उनका अपनी बीवी को Kiss करना.
एक्टर ने किया बीवी को Kiss
मुंबई में 16 फरवरी की शाम फिल्म शहजादा का प्रीमियर हुआ. इसमें अंकुर अपनी पत्नी अनुजा जोशी संग पहुंचे थे.
यहां दोनों को रोमांटिक मूड में देखा गया. अंकुर अपनी पत्नी अनुजा को बार-बार Kiss करते नजर आए.
दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जहां वो पैपराजी के सामने पोज करते हुए Kiss कर रहे हैं.
कई यूजर्स को कपल का ये अंदाज पसंद नहीं आया. उनका कहना है कि अंकुर को इतना शोऑफ करने की जरूरत नहीं थी.
एक यूजर ने लिखा, 'बीवी है. तुम्हारे साथ घर में रहती है. तो मीडिया के सामने इतना शोऑफ करने की जरूरत नहीं थी.'
दूसरे ने लिखा, 'ये चीप पब्लिसिटी का भूखा है.' एक और ने लिखा, 'ये सब घर पर लो.'
कुछ यूजर्स का कहना ये भी है कि अनुजा जोशी पति को Kiss करते हुए कम्फर्टेबल दिखाई नहीं दे रहीं.
वैसे कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा में अंकुर राठी ने अहम रोल निभाया है.
ये भी देखें
सलमान खान संग धोनी ने स्वैग से दिया पोज, पर पत्नी साक्षी ने लूट ली लाइमलाइट, Photos
सलमान की पार्टी में ग्लैमरस लगीं साक्षी, बॉलीवुड हसीनाओं के बीच छाए धोनी, Inside Photo
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!