26 OCT 2025
Photo:Instagram @colorstv
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में इस बार एक्ट्रेस शहनाज गिल ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर एंट्री की.
Photo:Instagram @colorstv
शहनाज ने सभी जोड़ियों संग खूब मस्ती-मजाक किया. स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने शहनाज गिल से खास सवाल पूछा.
Photo:Instagram @colorstv
फहाद ने पूछा- अगर आपका पति आपके साथ इतना कंफर्टेबल है कि वो पब्लिकली भी आपका मजाक उड़ाए तो ये आपके लिए रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग?
Video: Instagram @colorstv
शहनाज गिल फहाद के इस सवाल पर ग्रीन फ्लैग दिखाती हैं. मगर स्वरा ने पति की इस आदत को रेड फ्लैग बताया.
Photo:Instagram @colorstv
स्वरा और शहनाज का जवाब अलग होने की वजह से शहनाज पर धुआं छोड़ा गया.
Photo:Instagram @colorstv
ऐसे में मुनव्वर फारुकी ने पूछा- शहनाज आपने इस आदत को ग्रीन फ्लैग क्यों कहा? इसपर शहनाज गिल ने जवाब दिया- क्योंकि मैं भी वैसी हूं हंसी-मजाक करती रहती हूं, तो पति मजाक उड़ाएगा तो उसपर गुस्सा कैसे कर सकती हूं?
Photo:Instagram @colorstv
शहनाज का जवाब सुन फहाद पत्नी स्वरा को चिढ़ाने लगते हैं. स्वरा फिर पति को जवाब देती हैं- शहनाज की शादी नहीं हुई है. उसने झेला नहीं है कुछ... मैं झेल रही हूं.
Photo:Instagram @colorstv
स्वरा और फहाद को मंच पर ही नोक-झोंक करता देखकर शहनाज फिर हंसते हुए कहती हैं- इस शो से मुझे एक बात तो पता चल गई है कि शादी के बाद जूते ही पड़ने हैं.
Photo:Instagram @colorstv
वहीं, शहनाज ने शो में ये भी बताया कि उन्हें ऐसे पति की तलाश है, जो कम बोलता हो, क्योंकि उन्हें कम बोलने वाले लड़के पसंद हैं.
Video: Instagram @colorstv