1 NOV 2025
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहनाज गिल इन दिनों पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में शहनाज हर लुक में कमाल लग रही हैं.
Photo: Instagram @shehnaazgill
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने करीब 12 किलो वजन घटाया है. Mashable India संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की.
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहनाज ने बताया- मैं डाइट नहीं करती हूं. कई लोगों को लगता है कि वजन घटाने के लिए मैंने इंजेक्शन लिए हैं.
Photo: Instagram @shehnaazgill
'मुझे पता भी नहीं हैं कि ये क्या होते हैं. मुझे फर्क भी नहीं पड़ता, क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कैसे वजन घटाया है.'
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहनाज आगे बोलीं- मैं 67 किलो की थी. अब मैं 55 किलो की हूं. कई बार मेरा वजन 52 किलो भी हो जाता है. एक साल तक मैंने सात्विक खाना खाया. मैंने बिना लहसुन और प्याज के खाना खाया.
Photo: Instagram @shehnaazgill
'मैं उस समय ब्रह्माकुमारी को फॉलो कर रही थी. मैंने खुद को काफी कंट्रोल किया और मेरा वजन फिर घटता गया.'
Photo: Instagram @shehnaazgill
'मैंने थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी की. वजन को कंट्रोल में रखने के लिए डाइट का ख्याल रखा.'
Photo: Instagram @shehnaazgill