फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
15 जनवरी 2023
रेड हाई स्लिट ड्रेस में शहनाज गिल का कातिलाना लुक, फैंस ने बताया- ग्रीक गॉडेस
शहनाज गिल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर हलचल मचा दी है.
शहनाज का कातिलाना लुक
अक्सर अपने एक से बढ़कर एक लुक शेयर करने वाली शहनाज ने रेड कलर की हाई स्लिट ड्रेस में वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में उन्हें परेशान होते और पानी में सुकून पाते देखा जा सकता है.
शहनाज का ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वैसे देखकर पता चलता है कि ये क्लिप शहनाज के नए म्यूजिक वीडियो का है.
एक्ट्रेस को हाल ही में सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने मून राइज में देखा गया था.
इन दिनों एक्ट्रेस अपने शो देसी वाइब्ज विद शहनाज गिल को होस्ट कर रही हैं.
शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
Heading 2
इस साल उन्हें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा जाएगा.
Heading 2
ये भी देखें
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल