फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
15 जनवरी 2023
रेड हाई स्लिट ड्रेस में शहनाज गिल का कातिलाना लुक, फैंस ने बताया- ग्रीक गॉडेस
शहनाज गिल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर हलचल मचा दी है.
शहनाज का कातिलाना लुक
अक्सर अपने एक से बढ़कर एक लुक शेयर करने वाली शहनाज ने रेड कलर की हाई स्लिट ड्रेस में वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में उन्हें परेशान होते और पानी में सुकून पाते देखा जा सकता है.
शहनाज का ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वैसे देखकर पता चलता है कि ये क्लिप शहनाज के नए म्यूजिक वीडियो का है.
एक्ट्रेस को हाल ही में सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने मून राइज में देखा गया था.
इन दिनों एक्ट्रेस अपने शो देसी वाइब्ज विद शहनाज गिल को होस्ट कर रही हैं.
शहनाज गिल जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
Heading 2
इस साल उन्हें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा जाएगा.
Heading 2
ये भी देखें
15वीं एनिवर्सरी पर पति ने दिया तलाक का नोटिस, 3 बच्चों को छीना, एक्ट्रेस ने मांगा इंसाफ
6 साल छोटी एक्ट्रेस को पहनाई रिंग, TV पर हीरो ने पक्का किया रिश्ता, किसे हुई जलन?
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट