21 OCT 2025
Photo: Instagram @shehnaazgill
पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल अब रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आएंगी.
Photo: Screengrab
शो में शहनाज की एंट्री पर मुनव्वर फारुकी ने कहा कि वो अपने लिए बहुत ही बेताबी से दूल्हा ढूंढ रही हैं.
Photo: Instagram @shehnaazgill
मुनव्वर ने फिर शहनाज से पूछा- आपको कैसे पति की तलाश है? इसपर शहनाज ने कहा- मुझे कम बोलने वाले लड़के बहुत पसंद हैं
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहनाज को देखकर अभिषेक कुमार ने उनके साथ फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. शहनाज से अभिषेक बोले- मैं बोलता ही नहीं हूं.
Video: Instagram @colorstv
अभिषेक आगे शहनाज को इंप्रेस करते हुए बोले- मैंने आज ही बोला है, क्योंकि आज मैंने आपको देख लिया. आपकी और मेरी इंग्लिश भी सेम-सेम है.
Photo: Screengrab
मगर शहनाज ने मजाकिया अंदाज में अभिषेक को जवाब दिया- मेरी इंग्लिश अब पहले बेहतर हो चुकी है. आपको अपने स्टैंडर्ड बढ़ाने होंगे.
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहनाज की ये बात सुनकर मुनव्वर, अभिषेक समेत हर किसी की हंसी छूट गई. प्रोमो वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है. फैंस शहनाज को रियलिटी शो की क्वीन बता रहे हैं.
Photo: Screengrab