7 Nov 2025
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
शहनाज गिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
शहनाज प्रोफेशनली भी दिन-ब-दिन अच्छा काम कर रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म एक कुड़ी रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
फिल्म प्रमोशन के दौरान शहनाज से पूछा गया कि लड़कियों की शादी करने की सही उम्र क्या है? mirchipunjab को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 30 या 31.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
शहनाज ने कहा कि चाहें शादी ना करो, लेकिन एग्स फ्रीज करा लो. मैंने प्लान किया है कि मैं ऐसा कुछ करूंगी, लेकिन मेरे पास अभी समय नहीं है.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
मैं 31 साल की हूं और कभी-कभी ऐसी फीलिंग आती है कि मुझे मां बनना चाहिए. मैं बच्चों के लिए बहुत ज्यादा फील करने लग गई हूं.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
कभी-कभी मन करता है कि मां बन जाऊं. फिर सोचती हूं कि अभी टाइम है. फिर लगता है कि यही सही वक्त है.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
मुझे लगता है कि शादी का एक सही वक्त होता है, तो उसको कर लेना चाहिए. अगर तुम्हें बच्चा-वच्चा प्लान करना है तो.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill