शादी नहीं करना चाहती पंजाब की 'कैटरीना कैफ', जिम्मेदारी उठाने से कतराई, बोली- मैं क्यों...

1 Nov 2025

Photo: Instagram @shehnaazgill

एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आने वाली हैं. ये एक पंजाबी फिल्म है. फिल्म के प्रमोशन्स में एक्ट्रेस बिजी चल रही हैं.

शहनाज नहीं करना चाहतीं शादी

Photo: Instagram @shehnaazgill

एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने अपनी शादी पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो असल में जिंदगी में शादी करना ही नहीं चाहती हैं. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

एक पोर्टल को शहनाज ने कहा- शादी जरूरी नहीं है. अगर आपको नहीं करनी है तो कोई बात नहीं. मत करो. लोग शादी कर रहे हैं. वो भी ठीक है. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

मैं खुद के लिए ये सोचती हूं कि मैं शादी नहीं करूंगी. पर ये भी साथ में कहूंगी कि कभी किसी चीज के लिए मना भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि बाद में आप वही कर भी रहे होते हो. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

शायद में कल शादी कर लूं. लेकिन मुझे खुद के लिए सही निर्णय लेना होगा. ये पूरी जिंदगी का सवाल होता है. आप अपने पेरेंट्स का घर छोड़कर एक लड़के के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए उसके घर जाते हो. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

आप उस लड़के के लिए सबकुछ करते हो. ये बड़ा फैसला होता है. अलग होता है. आप नहीं जानते कि आपका पार्टनर कैसा होगा. इसलिए नहीं पता. तो देखते हैं क्या होता है. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

शहनाज गिल को आखिरी बार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने आइटम सॉन्ग किया था. 

Photo: Instagram @shehnaazgill