1 Nov 2025
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
शहनाज गिल एक्ट्रेस-सिंगर से प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. उनकी फिल्म 'एक कुड़ी' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें कीं.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
Mashable India संग बातचीत में उन्होंने शादी को लेकर कहा कि मैं लव मैरिज करूंगी. क्योंकि मुझे अपने टाइप का लड़का चाहिए और मम्मी मेरी पसंद का लड़का नहीं ढूंढ़ पाएंगी.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो शादी के बाद अपने पति को छिपाकर रखेंगी. क्योंकि वो नहीं चाहतीं कि दुनिया उनके पति को देखे.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
शहनाज से पूछा गया कि क्या कभी उनका दिल टूटा है, तो उन्होंने कहा कि नहीं. मुझे प्यार नहीं होता. इसलिए मेरा दिल नहीं टूटा है कभी. मैं आसानी से मूवऑन कर जाती हूं.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मुंबई में दोस्ती एक पीआर है. लोग दिखावे की दोस्ती करते हैं. यहां कोई रियल नहीं होता. जबकि पंजाब में लोग दिल से कनेक्शन बनाते हैं.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill
चर्चा है कि शहनाज, राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. लेकिन उन्होंने राघव संग डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया. बस इतना जरूर कहा कि वो लव मैरिज करेंगी.
PHOTO: Instagram @shehnaazgill