पाक एक्ट्रेस हानिया के गाने पर शहनाज का डांस, नाराज यूजर्स बोले- शर्म करो

25 DEC 2024

Photo: Instagram/@shehnaazgill

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में काफी सुर्खियों में रही हैं. इन दिनों उनका नया ड्रामा 'मेरी जिंदगी है तू' छाया हुआ है.

शहनाज गिल हुई ट्रोल

Photo: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया आमिर के इस नए ड्रामे के टाइटल ट्रैक पर 'बिग बॉस 13' की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज गिल झूमती नजर आई हैं.

Photo: Instagram/@haniaheheofficial

शहनाज गिल के हानिया आमिर के गाने पर डांस से सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हो गए. लोगों ने उन्‍हें पहलगाम हमले की याद दिलाते हुए आलोचना की है.

Photo: Instagram/@shehnaazgill

शहनाज गिल ने डांस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस गाने से ऑब्सेस्ड, और खुद से तो और भी ज्यादा ऑब्सेस्ड हूं.'

Photo: Instagram/@shehnaazgill

शहनाज के इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन एक्टर्स को भी पाकिस्तानी गाने काफी पसंद आ रहे हैं.'

Photo: Instagram/@shehnaazgill

एक यूजर ने लिखा, ' ये ही रह गया है, पाकिस्तानी ड्रामा के गाने पर रील बनाओ. इंडियन सेलिब्रिटी हमें आप पर शर्म आती है.'

Credit: Credit name

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल के महीने में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन किया गया था.

Photo: Instagram/@haniaheheofficial

जिसमें हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, माहिरा होकेन जैसे कई पॉपुलर अकाउंट शामिल थे.  इन सभी के बावजूद भारत में उनके गानों का क्रेज कम नहीं हुआ है.

Photo: Instagram/@haniaheheofficial