4 NOV 2025
Photo: Instagram @sonytvofficial
एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज पंबाजी फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहनाज अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. बिग बॉस के बाद अब वो इंडियाज गॉट टैलेंट में पहुंचीं.
Photo: Instagram @shehnaazgill
शो में कंटेस्टेंट्स का सैड सॉन्ग सुनकर शहनाज काफी इमोशनल होती दिखीं. वो अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रख पाईं.
Video: Instagram @sonytvofficial
नन्हे कंटेस्टेंट ने जैसे ही गाना गाया- 'एक दूजे से हुए जुदा...जब एक दूजे के लिए बने...' तो शहनाज अपने खास दोस्त सिद्धार्थ को याद कर रो पड़ीं.
Photo: Screengrab
शहनाज ने कहा कि म्यूजिक उनके दिल को छू लेता है. इसलिए वो इमोशनल हो गईं. शहनाज को इस तरह रोता देख मलाइका भी उदास नजर आईं.
Photo: Screengrab
रोते हुए शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी शहनाज को रोता देखकर इमोशनल हो रहे हैं.
Photo: Screengrab
फैंस का कहना है कि शहनाज अभी भी सिद्धार्थ की यादों से बाहर नहीं निकल पाई हैं. एक यूजर ने लिखा- शहनाज सबसे प्योर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- जब इमोशन्स सच्चे होते हैं तो छिपाए नहीं छिपते.
Photo: Instagram @shehnaazgill