शादी से हटा शहनाज का मन, बॉयफ्रेंड को दे चुकी हैं धोखा, बोलीं- मर्दों का घमंड...

6 NOV 2025

Photo: Instagram @shehnaazgill

पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म इक कुड़ी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की. 

शहनाज ने किया चीट!

Photo: Instagram @shehnaazgill

शहनाज ने बताया कि वो एक पार्टनर को धोखा दे चुकी हैं. साथ ही बताया कि उनकी हरकतों से सबका मेल ईगो हर्ट हो जाता है. इसलिए शादी करने के वो मूड में नहीं हैं.

Photo: Instagram @shehnaazgill

SMTV से शहनाज ने कहा कि- हां, मैंने धोखा दिया है, प्यार में. और किसी चीज में नहीं. मैंने सिर्फ इसलिए किया क्योंकि हमारी वाइब मैच नहीं कर रही थी. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

जब आप किसी से कुछ उम्मीद रखते हैं और वो पूरी नहीं होती, तो मुश्किल होता है. मैं सिर्फ गिविंग नेचर की बनके नहीं रह सकती. एक औरत चाहती है कि उसे प्यार के बदले प्यार मिले. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

अगर कोई आपको प्यार नहीं कर सकता, तो फिर उस रिश्ते का क्या मतलब? जब ऐसा नहीं होता, तो मैं रिश्ता खत्म कर देती हूं, क्योंकि ऐसे में आप सिर्फ अपना वक्त बर्बाद करते हैं.

Photo: Instagram @shehnaazgill

शहनाज ने आगे पार्टनर प्रेफ्रेंस को लेकर भी बात की और कहा कि- मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर समझदार, खुले विचारों वाला और आत्मनिर्भर हो. वो मुझे स्पेस दे. मैं भी उसे दूं. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

मैं हमेशा चीजें शेयर करने में विश्वास रखती हूं, जैसे बिल भी आधा-आधा बांटें. लेकिन मर्दों का ईगो हर्ट हो जाता है. उन्हें लगता है- तुम्हारा पैसा क्यों? मैं ही खर्च कर सकता हूं. मुझे ये समझ नहीं आता. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

शहनाज बोलीं- मुझे पता है कि मेरे पास ऐसा कोई नहीं है जो मेरा फाइनेंशियली सहारा बन सके. मुझे नहीं पता कि मैं शादी करूंगी या नहीं, इसलिए मैं अपने लिए, अपने भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहती हूं. 

Photo: Instagram @shehnaazgill

मालूम हो कि, दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के रिश्ते की खूब चर्चा थी, दोनों को फैंस ने सिडनाज हैशटैग दिया था. वो आज भी उन्हें याद करती हैं.

Photo: Instagram @shehnaazgill