09 Oct 2025
Photo: Instagram @badeshashehbaz
'बिग बॉस 19' में शहबाज बदेशा अक्सर कॉमेडी करते नजर आते हैं. वो सभी के साथ मस्ती-मजाक वाले मूड में रही रहते हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा रूप दिखा है जिसकी उम्मीद नहीं थी.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
शहबाज ने घर में अपने दोस्तों से अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात की है. जिसमें उनका कहना है कि वो अपनी जिंदगी में फेल जैसा महसूस करते हैं. उन्हें अपनी बहन शहनाज गिल की कमाई खाने में कोई तकलीफ नहीं है.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
शहबाज के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट हुआ जिसमें वो जीशान कादरी से कहते हैं, 'असली लाइफ घर के बाहर है जिसमें मैं फेल हूं. मैं नहीं कुछ कर पाया. लोग मुझे हमेशा कहते हैं कि मैं बहन की कमाई पर पलता हूं.'
Video: Instagram @badeshashehbaz
'हां मैं पलता हूं. सीधी सी बात है, मेरी बहन मुझे पैसे देती है. वो मेरा खून है. मैं उसका खाता हूं. उसके अलावा और किसका खाऊं? मेरा कोई नहीं है. उसके कई फैंस बोलते हैं कि शहबाज बहन का खाता है. मेरी बहन देती है, मैं बेझिझक खाता हूं.'
Photo: Instagram @badeshashehbaz
शहबाज ने आगे बहन शहनाज के लिए कहा, 'मैं ऐसा हूं कि अगर मेरी बहन कह दे कि जाकर कहीं से छलांग मार दे, हंसी मजाक में भी, मां की कसम खाकर बोलता हूं, उसी पल छलांग मार दूंगा.'
Photo: Instagram @shehnaazgill
शहबाज की बातें सुनकर जीशान ने भी कहा कि वो घर में बहुत झूठी कसम खाते हैं, लेकिन बहन शहनाज की नहीं खाते क्योंकि उन्हें बहन से प्यार है. अपने भाई की बातें सुनकर शहनाज भी इमोशनल हुई हैं.
Photo: Instagram @shehnaazgill
उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम हमेशा मुझे हर बुराई से बचाते हो, और हमेशा मेरे लिए बहुत पोजेसिव रहते हो. दुनिया को पता भी नहीं कि तुम मेरे लिए क्या-क्या करते हो, लेकिन मैं जिंदगी भर तुम्हारे लिए सब कुछ करती रहूंगी.'
Photo: Instagram @shehnaazgill