17 Oct 2025
Photo: Instagram/@colorstv
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के जलवे अलग हैं. घरवाले उनके लंबी-लंबी फेंकने और रोने-धोने से परेशान हैं. इस बीच शहबाज बदेशा उनसे खूब मजे लेते हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
तान्या, शो पर अपने पिता के ढेरों बड़े-बड़े बिजनेस, दुबई में बकलावा खाने और ताज महल के पीछे कॉफी पीछे के कई किस्से सुना चुकी हैं. अब एक बार फिर शहबाज ने उनसे चुटकी ली.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
इन दिनों बिग बॉस 19 में घरवाले चिट्ठी टास्क में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार के सदस्यों की चिट्ठी मिल रही है, जिसे पढ़कर सब इमोशनल हो रहे हैं.
Photo: Instagram/@colorstv
ऐसे में शहबाज ने तान्या से चुटकी लेते हुए उनके पिता की चिट्ठी पढ़ने की एक्टिंग की. शहबाज ने इस दौरान बाकी कंटेस्टेंट्स के सामने तान्या मित्तल का मजाक बनाया.
Photo: Instagram/@colorstv
वीडियो में शहबाज का फनी अंदाज देखा जा सकता है. वह कहते हैं, 'डियर तान्या, दिस इज योर फादर, इंग्लिश में. जितने भी हमने पैसे कमाए थे सारे तूने निकलवा दिए.'
Photo: Instagram/@colorstv
'तूने इतने झूठ बोला कि हमारे पास जितना भी था सारा ले गए. मम्मी तुम्हारी बोल रही हूं, बेटा अब इसके बाद साड़ियां तुम्हारी आनी बंद हो जाएंगी.'
Photo: Instagram/@colorstv
'तूने इतने झूठ बोला कि हमारे पास जितना भी था सारा ले गए. मम्मी तुम्हारी बोल रही हूं, बेटा अब इसके बाद साड़ियां तुम्हारी आनी बंद हो जाएंगी., क्योंकि हमारे खुद के कुर्ते बिकने पर आ गए हैं.'
Photo: Instagram/@colorstv
शहबाज की बातें सुनकर नीलम, कुनिका और गौरव खन्ना समेत सभी घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. यूजर्स को भी शहबाज की बातों ने हंसने पर मजबूर कर दिया है.
Photo: Instagram/@colorstv