'शहबाज गरीब है उसको ट्रॉफी दे दो', शहनाज के पिता की अपील, बोले- 6 साल से...

19 NOV 2025

Photo: Instagram @badeshashehbaz

शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा इन दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे हैं, वो सबके फेवरेट बनते जा रहे हैं. 

शहबाज जीतेंगे बिग बॉस?

Photo: Instagram @badeshashehbaz

शहबाज की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ रही है कि फैंस उन्हें बिग बॉस के विनर का भी दावेदार मान रहे हैं. उनके पिता संतोख सिंह सुख ने पैप्स से इस बारे में बात की. 

Photo: Instagram @badeshashehbaz

संतोख ने शहबाज की ही तरह मजाकिया लहजे में अपनी बात रखी और कहा कि उनके बेटे को इस जीत की कितना जरूरत है. 

Photo: Instagram @badeshashehbaz

शहबाज के पिता ने कहा- मैं यही अपील करता हूं कि ऑडियन्स उसको सपोर्ट करे. बंदे ने 6 साल तक इंतजार किया है. 

Photo: Instagram @badeshashehbaz

उसे जिताएं, उसे ट्रॉफी दे दें, गरीब बंदा है, बाकी सारे तो अपनी-अपनी जगह हैं. गौरव खन्ना 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा है- अमीर बंदा है. 

Photo: Instagram @badeshashehbaz

बाकी तो तान्या मित्तल है- उसके पास तो बहुत सारी फैक्ट्रियां है. फरहाना ने भी बहुत काम किया है. अमाल ने भी बहुत काम किया है, यही एक गरीब बंदा है, प्लीज इसे ट्रॉफी दे दो. 

Photo: Instagram @badeshashehbaz

संतोख बोले- ट्रॉफी की इसको सबसे ज्यादा जरूरत है. मेरे तो दो ही फेवरेट हैं- अमाल और शहबाज. और मेरी ख्वाहिश थी कि मैं मृदुल से मिलता, वो बहुत अच्छा लड़का है.

Photo: Instagram @badeshashehbaz